Aliya khan

Add To collaction

यादे कुछ पल की भाग ---- 5



ज़िन्दगी की जद्दोजहद में रंजोगम गुजर गए ! 
दर्द के अहोश में यादों के सफर बीत गए ! 

समुंद्र की गहराई में सदियों को छुपा आए ! 
रातें अँधियारी सी रोशनी भूल आए ! 

मिलके भी मिलन को तरस रहे गए ! 
धड़कने साथ थी फिर भी साँसों छोड़ गए ! 

आलिया खान

   4
1 Comments

Swati chourasia

18-Nov-2021 10:46 PM

Very nice 👌

Reply